VIT

बस्ती: स्थानीय क्षेत्र के एक दर्जन परिषदीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा सर्व शिक्षा के लिए रैली निकाल

बस्ती: स्थानीय क्षेत्र के एक दर्जन परिषदीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा सर्व शिक्षा के लिए रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। हाथों पर स्लोगन लिखी तख्ती, बैनर लेकर अगुवाई करती बच्चों की टोली, जुबान पर अपने हमउम्र बच्चों का दाखिला कराने के लिए लगाए जा रहे नारे। इतने प्रयासों को एक ही उददेश्य कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाय। शंकुल प्रभारी प्रेमलता ¨सह के नेतृत्व में निकली जागरूकता रैली क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों व गांवों में जाकर लोगों से मिले। शिक्षा है अनमोल रतन, पढ़ने का सब करो जतन, अब अंधियारा मिटाना है,शिक्षा का दीप जलाना है, घर-घर हम सब जाएंगे, हर बच्चे को स्कूल लाएंगे आदि नारा लगाया। इस दौरान शिक्षकों ने अभिभावकों से अपने बच्चों का नामाकंन कराने की अपील की। इस दौरान कई अध्यापकों ने नामांकन न कराने के पीछे लग्न की व्यस्तता के अलावा गेंहू की कटाई आदि को कारण बताया। शिक्षकों ने लोगों को नामांकन के बाद बच्चों को मिलने वाली सुविधाए जैसे निश्शुल्क किताबें, ड्रेस, मध्यान्ह भोजन, वजीफा आदि के बारे में भी जानकारी दी। रैली के दौरान प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश तिवारी, सहायक अध्यापक विनोद कुमार पांडेय, सुबाष चंद्र, रत्ना पांडेय, दिनेश कुमार ¨सह आदि मौजूद रहे।

प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय डारीडीहा से निकाली गई रैली को पुष्पलता पाण्डेय ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में सदर ब्लाक के सभी परिषदीय प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों, छात्रों ने हिस्सा लिया। रैली में डा. रामशंकर पाण्डेय, राजीव शरण, राजेश गिरी, लक्ष्मण दूबे, अनिल, उíमला मिश्रा, शत्रुजीत यादव, चन्द्रेश ¨सह, अनीता द्विवेदी, शशिकला, नूरीन फातिमा, आशा मिश्रा, सरोज ¨सह, सुमन, रेखा चौधरी, वंदना पाण्डेय, विश्वनाथ वर्मा, अपर्णा सौरभ, सविता पाण्डेय, रूपाली, रोमी ¨सह, शिल्पी पाण्डेय, ‌र्स्वणमा चौधरी, शबाना खातून, गरिमा मिश्रा, वंदना मिश्रा, पूनम मिश्र, दयाराम, रंजना ¨सह, शिवांगी ¨सह, हीरालाल, सविता त्रिपाठी, मोहिता, शशि, नीतू ¨सह, प्रतिभा मौर्या, रामचन्द्र यादव, आर.पी., कृष्णकान्त, रेखा पाण्डेय, पूजा त्रिपाठी, निहारिका जायसवाल आदि शिक्षक, शिक्षिकाओं ने योगदान दिया।

Back

Quick Links

4 K.M. Far away from bilara Main Bus Stand.

Address

Gramodaya Shikshan Sansthan

Malkosani Road,Bilara,

Dist-Jodhpur, Rajasthan-342602

Contact Number

+91 9414383126,9413111226

E-Mail Address