Gramodaya

ग्रामोदय महाविद्यालय, बिलाड़ा


B.A. B.Ed. तथा B.Sc. B.Ed. (New Admission 2022) प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए Counselling सम्बन्धी दिशा-निर्देश

College Code - 417C005

B.A. B.Ed. तथा B.Sc. B.Ed. (New Admission 2022) प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए Counselling के लिए निम्न प्रक्रिया निर्धारित हैं | विद्यार्थी प्रत्येक स्टेप में लिखे रूम में रिपोर्टिंग करेंगे |

स्टेप-1 (विंडो नंबर -9)

  1. विंडो नंबर 9 से आवेदन पत्र फाइल सहित प्राप्त कर फॉर्म भरें |
  2. स्टेप-2 (Room नंबर-23)

  3. रूम नंबर 23 से आप अपना Admission letter प्राप्त करें |
  4. स्टेप-3 (Room नंबर -11)

  5. आवेदन पत्र में सम्पूर्ण विवरण भर कर रूम नंबर 11 में आवेदन पत्र मय सभी ओरिजिनल दस्तावेजों (दस्तावेजों की लिस्ट संलग्न हैं ) से जांच करवा कर सत्यापित करवाएंगे | आपके सभी ओरिजिनल दस्तावेज आपको लौटा दिए जायेंगे | सभी दस्तावेज के फोटो कॉपी के 2 सेट जमा करवाने हैं | ओरिजिनल डॉक्यूमेंट किसी भी प्रकार का अभी यहाँ जमा नहीं करवाना हैं |
  6. रूम नंबर 11 में ही आप अपने WhatsApp नंबर ग्रुप में add करवा लें ताकि भविष्य की सभी सूचनाएँ आपको भेजी जा सकें |
  7. स्टेप-4 (Room नंबर -10)

  8. आवेदन पत्र फाइल सहित तथा Admission letter रूम नंबर 10 में जमा करवा दें |

काउंसलिंग में आते समय निम्नलिखित दस्तावेज ओरिजिनल तथा प्रतिलिपि के 2-सेट लाना हैं

  • PTET एडमिशन स्लिप की फोटो कॉपी- 2 प्रति
  • PTET Allotment Letter की फोटो कॉपी- 2 प्रति
  • PTET Mark-Sheet की फोटो कॉपी- 2 प्रति
  • फीस के दोनों चालान (5000 रूपये तथा 22000 रूपये ) की फोटो कॉपी- 2 प्रति
  • स्वहस्ताक्षरित स्वत: घोषणा पत्र का प्रारूप (Hand Written Self Declaration Format) ओरिजिनल
  • 10th Marksheet फोटो कॉपी- 2 प्रति
  • 12th मार्कशीट फोटो कॉपी- 2 प्रति
  • जाति, डिफेन्स, दिव्यांग, विधवा, EWS आदि प्रमाण पत्र फोटो कॉपी-2 प्रति (6 माह से अधिक पुराना न हो | ) (जिस वर्ग में प्रवेश हुआ हैं उसका प्रमाण पत्र, यदि लागू हो तो )
  • मूल निवास प्रमाण पत्र फोटो कॉपी- 2 प्रति
  • टीएसपी (TSP) प्रमाण पत्र फोटो कॉपी- 2 प्रति (यदि लागू हो तो )
  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र (TC) फोटो कॉपी – 2 प्रति
  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दिया गया माइग्रेशन सर्टिफिकेट फोटो कॉपी – 2 प्रति
  • चरित्र प्रमाण पत्र फोटो कॉपी – 2 प्रति
  • कलर पासपोर्ट साइज़ के फोटो - 2
  • आधार कार्ड- 2 फोटो प्रति
उपर्युक्त सभी डाक्यूमेंट्स के 2 सेट तैयार करें | साथ ही सभी डाक्यूमेंट्स की ओरिजिनल कॉपी साथ रखे जिसे सत्यापन करने के पश्चात् आपको लौटा दी जाएगी | किसी भी प्रकार का ओरिजिनल दस्तावेज अभी जमा नहीं करवाना हैं |

उपलब्ध विषय एवं सुविधाएँ

  1. महाविद्यालय में कला वर्ग में हिंदी साहित्य, राजनीति विज्ञान तथा इतिहास विषय उपलब्ध हैं | विज्ञान वर्ग में वनस्पति विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान तथा गणित विषय उपलब्ध हैं | कक्षा अध्ययन हिंदी माध्यम में होता हैं |
  2. छात्रों के लिए रहने के लिए रूम उपलब्ध हैं |
  3. छात्राओं के लिए बिलाड़ा शहर में निजी छात्रावास सुविधा उपलब्ध हैं |
  4. बिलाड़ा शहर से बस सुविधा उपलब्ध हैं |
  5. कॉलेज का Timing 10:00AM से 4:00PM तक हैं |
  6. BA B.Ed. के लिए 50 Seats एवं B.Sc. B.Ed. के लिए 50 Seats पर प्रवेश उपलब्ध हैं |
  7. काउंसलिंग में आते समय मास्क लगाकर आवें तथा Covid सम्बन्धी गाइड लाइन का पालन करें |

How to Reach Gramodaya College

  • ग्रामोदय महाविद्यालय जोधपुर जिले के बिलाड़ा शहर में स्थित हैं | बिलाड़ा शहर जोधपुर से 80 KM जयपुर-जोधपुर हाईवे पर हैं |
  • महाविद्यालय बिलाड़ा के बस स्टैंड से 3 KM की दूरी पर मालकोसनी मार्ग पर हैं | बिलाड़ा बस स्टैंड से ग्रामोदय महाविद्यालय 80-100 रूपये में ऑटो रिक्शा से पहुंचा जा सकता हैं |
  • महाविद्यालय की google Location देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

महत्वपूर्ण संपर्क सूत्र

प्रिंसिपल
Email-id : principal@gramodaya.ac.in
Phone No :9414383126, 8209026809
Back

Quick Links

4 K.M. Far away from bilara Main Bus Stand.

Address

Gramodaya Shikshan Sansthan

Malkosani Road,Bilara,

Dist-Jodhpur, Rajasthan-342602

Contact Number

+91 9414383126,9413111226

E-Mail Address