BA B.Ed./ B.Sc. B.Ed. आगामी कक्षा में अस्थाई प्रवेश (Provisional Admission) हेतु Online आवेदन करने सम्बन्धी आवश्यक निर्देश
Affiliated To
विद्यार्थी अपना Digital Gramodaya App में उपयोग होने वाले रोल नंबर दर्ज करेंगे |
विद्यार्थी अपनी पासपोर्ट साइज़ की रंगीन फोटो (अधिकतम 1 MB) तथा हस्ताक्षर (अधिकतम 1 MB) फॉर्म भरने से पूर्व स्कैन करके तैयार रखें |
फॉर्म सफलतापूर्वक सेव होने के बाद ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन चालान के माध्यम से फीस जमा करवाएं |
निम्नलिखित दस्तावेज आवेदन के 10 दिन में महाविद्यालय में जमा करवाएं आवेदन फॉर्म की |
ऑनलाइन आवेदन पत्र की कॉपी
ऑनलाइन फीस की रसीद / ऑफलाइन चालान की कॉलेज प्रति
महाविद्यालय परिसर में ID कार्ड तथा यूनिफार्म में आयें तथा विश्वविद्यालयतथा महाविद्यालय द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करें |
नोट:- फीस केवल ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन चालान के माध्यम से ही जमा करवाएं इसके अतिरिक्त किसी भी माध्यम से जमा नहीं की जाएगी तथा इसकी समस्त जिम्मेदारी विद्यार्थी स्वयं की होगी | एक बार जमा करवाई गई राशि वापस नहीं होगी |
किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या के लिए संपर्क सूत्र: Phone No :9413111226; Email-id : principal@gramodaya.ac.in
Online Application Form for Provisional Admission
Please verify below details. If following information is correct, you may proceed for payment otherwise contact to Admission office
ऑनलाइन Apply करने की अंतिम तिथि निकल चुकी हैं | अब आप Apply नहीं कर सकते | धन्यवाद |
कृपया ध्यान दें -
फॉर्म में दर्ज अपना विवरण जांच लें| यदि कोई सूचना गलत हैं या नहीं भरी हुई हैं तो उसमें सुधार कर सेव पर क्लिक करें |
सभी फ़ील्ड्स भरना अनिवार्य हैं |
फॉर्म सफलतापूर्वक सेव होने के बाद ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन चालान के माध्यम से फीस जमा करवाएं |
कृपया ध्यान दें -
, आपका आवेदन पत्र (Application ID APP12345. ) प्राप्त हो गया हैं |
फीस के ऑनलाइन/ चालान द्वारा भुगतान के लिए बटन पर क्लिक करें |
कृपया ध्यान दें -
, आपका आवेदन पत्र क्रमांक APP12345. प्राप्त हो चूका हैं तथा
अपना आवेदन पत्र तथा फीस की रसीद/चालान की कॉपी प्रिंट करने के लिए बटन पर क्लिक करें |.