Gramodaya

ग्रामोदय महाविद्यालय, बिलाड़ा


BA B.Ed./ B.Sc. B.Ed. आगामी कक्षा में अस्थाई प्रवेश (Provisional Admission) हेतु Online आवेदन करने सम्बन्धी आवश्यक निर्देश

Affiliated To

  1. विद्यार्थी अपना Digital Gramodaya App में उपयोग होने वाले रोल नंबर दर्ज करेंगे |
  2. विद्यार्थी अपनी पासपोर्ट साइज़ की रंगीन फोटो (अधिकतम 1 MB) तथा हस्ताक्षर (अधिकतम 1 MB) फॉर्म भरने से पूर्व स्कैन करके तैयार रखें |
  3. फॉर्म सफलतापूर्वक सेव होने के बाद ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन चालान के माध्यम से फीस जमा करवाएं |
  4. निम्नलिखित दस्तावेज आवेदन के 10 दिन में महाविद्यालय में जमा करवाएं आवेदन फॉर्म की |
    • ऑनलाइन आवेदन पत्र की कॉपी
    • ऑनलाइन फीस की रसीद / ऑफलाइन चालान की कॉलेज प्रति
  5. महाविद्यालय परिसर में ID कार्ड तथा यूनिफार्म में आयें तथा विश्वविद्यालयतथा महाविद्यालय द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करें |

नोट:- फीस केवल ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन चालान के माध्यम से ही जमा करवाएं इसके अतिरिक्त किसी भी माध्यम से जमा नहीं की जाएगी तथा इसकी समस्त जिम्मेदारी विद्यार्थी स्वयं की होगी | एक बार जमा करवाई गई राशि वापस नहीं होगी |

किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या के लिए संपर्क सूत्र: Phone No :9413111226; Email-id : principal@gramodaya.ac.in

Online Application Form for Provisional Admission



Back

Quick Links

4 K.M. Far away from bilara Main Bus Stand.

Address

Gramodaya Shikshan Sansthan

Malkosani Road,Bilara,

Dist-Jodhpur, Rajasthan-342602

Contact Number

+91 9414383126,9413111226

E-Mail Address